पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (PNB Housing Finance Ltd) ने कार्लाइल (Carlyle) की अगुआई वाले निवेशकों के एक समूह के साथ अपनी 4,000 करोड़ रुपये की डील रद्द कर दी है। यह डील ऐलान के बाद से कानूनी विवादों में उलझ गया था, जिसके चलते कंपनी ने इस डील को रद्द करने का फैसला किया है। लंबित कानूनी मुद्दों के चलते इस डील को रेगुलेटर से मंजूरी नहीं मिल पा रही थी।