Get App

PowerGrid InvIT IPO:अगले हफ्ते हो सकता है शेयर एलॉटमेंट, ऐसे चेक करें स्टेटस

PowerGrid InvIT का आईपीओ 29 अप्रैल को खुलकर 3 मई 2021 को बंद हुआ था.

MoneyControl Newsअपडेटेड May 06, 2021 पर 8:50 AM
PowerGrid InvIT IPO:अगले हफ्ते हो सकता है शेयर एलॉटमेंट, ऐसे चेक करें स्टेटस

पावरग्रिड इंफ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट ट्रस्ट (InvIT) आनेवाले हफ्ते में आईपीओ शेयर एलॉटमेंट का एलान कर सकता है। PowerGrid InvIT आईपीओ में मजबूत खरीदारी देखने को मिली थी। यह किसी सरकारी कंपनी द्वारा लाया गया पहला InvIT आईपीओ था।

यह आईपीओ 4.83 गुना भरा था।  PowerGrid InvIT का आईपीओ 29 अप्रैल को खुलकर 3 मई 2021 को बंद हुआ था।

इस इश्यू को संस्थागत निवेशकों (FIIs, DFIs,बैंक, इंश्योरेंस कंपनियां, MFs) और दूसरे निवेशकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।  इश्यू का संस्थागत निवेशकों का हिस्सा 4.63 गुना और दूसरे निवेशकों का हिस्सा 5.07 गुना भरा था।

PowerGrid InvIT आईपीओ के जरिए Power Grid Corporation of India ने 7,735 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इस आईपीओ में शेयरों के फ्रेश इश्यू से  4,993.48 करोड़ रुपये और बाकी ऑफर फॉर सेल के जरिए जुटाए गए हैं।

आईपीओ से जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल कर्ज के भुगतान के लिए इनिसियल पोर्टफोलियो एसेट को लोन देने के लिए किया जाएगा। इसके अलावा कंपनी के सामान्य कॉर्पोरेट जरुरतों को पूरा करने के लिए इस पैसे का इस्तेमाल होगा।

कैसे चेक करें स्टेटस

prospectus में उपलब्ध शेड्यूल के मुताबिक कंपनी मर्चेंट बैंकों की सलाह से 10 मई के आसपास शेयर  एलॉटमेंट के आधार को अंतिम रुप देगी। निवेशक अपना एलॉटमेंट स्टेटस  IPO registrars के वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। यहां पर आप आईपीओ का नाम सिलेक्ट करें। इसके बाद अपना  DP ID/DP Client ID या PAN डालें ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें