जाने-माने निवेशक और एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) के फाउंडर राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani) ने बेंगलुरु की कंपनी हेल्थ एंड ग्लो (Health and Glow) का अधिग्रहण किया है। इकनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक, दमानी ने यह डील राजन रहेजा और हेमेंद्र कोठारी के फैमिली ऑफिस से की है। हेल्थ एंड ग्लो ब्यूटी और पर्सनल केयर सेगमेंट में काम करती है। यह सौदा 700-750 करोड़ रुपये में हुआ है।
