रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 17 अगस्त को एचडीएफसी बैंक पर लागू टेक्नोलॉजी बैन को आंशिक रूप से हटाने का ऐलान किया है। यह फैसला आज से लागू होगा। CNBC TV 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, RBI ने HDFC बैंक को नए कार्ड जारी करने की मंजूरी दे दी है। लेकिन DIGITAL OFFER लॉन्च करने पर रोक जारी रहेगी। बैंक पर अगले रिव्यू तक नई डिजिटल ऑफरिंग पर रोक बरकरार रहेगी। बता दें कि पिछले साल दिसबंर महीने में आरबीआई ने एचडीएफसी बैंक को निर्देश दिया था कि वो जबतक तकनीकी गड़बड़ी दूर न कर लिया जाए नए कार्ड जारी न करें।