रिलायंस रिटेल ने बताया है कि वह जल्दी देश में अपने सभी स्टोरों पर लेन-देन के लिए डिजिटल रुपए को स्वीकार करना शुरु कर देगी। इसके लिए पहला कदम उठाते हुए रिलायंस रिटेल (Reliance Retail)ने अपने फ्रेशपिक स्टोर (Freshpik store) में पहली इन-स्टोर एक्सेप्टेंस शुरू किया है। इसके बाद इस सुविधा को कंपनी के सभी स्टोरों पर शुरू कर दिया जाएगा। रिलायंस रिटेल ने CBDC (डिजिटल रुपया) के लेन-देन सुचारु और सरल बनाने के लिए इनोवेटी टेक्नोलॉजीज (Innoviti Technologies), ICICI बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के साथ करार किया है। बिलिंग के बाद अगर उपभोक्ता सीबीडीसी के जरिए भुगतान करना चाहता है, तो इस भुगतान के लिए उसके एक डिजिटल रुपया स्वीकृति वाला क्यूआर कोड दिया जाएगा।