Get App

SpiceJet के CFO संजीव तनेजा ने दिया इस्तीफा, पिछली 2 तिमाही से बढ़ रहा एयरलाइन का घाटा

घरेलू एयरलाइन कंपनी स्पाइजेट (SpiceJet) के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) संजीव तनेजा (Sanjeev Taneja) ने तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 31, 2022 पर 9:04 PM
SpiceJet के CFO संजीव तनेजा ने दिया इस्तीफा, पिछली 2 तिमाही से बढ़ रहा एयरलाइन का घाटा
Spicejet का जून तिमाही में शुद्ध घाटा बढ़कर 789 करोड़ रुपये रहा

घरेलू एयरलाइन कंपनी स्पाइजेट (SpiceJet) के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) संजीव तनेजा (Sanjeev Taneja) ने तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है। एयरलाइन ने बुधवार 31 अगस्त को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में यह जानकारी दी। तनेजा का यह इस्तीफा ऐसा समय में आया है, जब कंपनी का तिमाही घाटा बढ़ गया है और उसके कई उड़ानों में बीच हवा में तकनीकी खामी का मामला सामने आया है।

एयरलाइन ने स्टॉक एक्सचेंजों को यह भी बताया कि उसने अगला CFO नियुक्त करने के लिए कैंडिडेट की पहचान कर ली है। स्पाइसजेट ने कहा, "CFO पद पर सितंबर 2022 में नियुक्ति हो जाएगी और नियुक्ति से जुड़ी सभी औपचारिकताओं के पूरा होने के बाद इससे जुड़े जरूरी खुलासों की सूचना भेजी जाएगी।"

संजीव तनेजा का इस्तीफा कंपनी के जून तिमाही और मार्च तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आया है। स्पाइसजेट ने बताया कि जून तिमाही में उसका शुद्ध घाटा बढ़कर 789 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 729 करोड़ रुपये था। कंपनी ने बताया कि जून तिमाही में जेट फ्यूल की अधिक कीमत और रुपये की वैल्यू में गिरावट के चलते उसका घाटा बढ़ा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें