Get App

Tata Steel में होगा Tata Group की सात मेटल कंपनियों का विलय, जानिए क्या होगा Share Swap रेशियो

इंडिपेंडेंट डायरेक्टर्स की कमेटी और ऑडिट कमेटी ने टाटा स्टील में सात मेटल कंपनियों के विलय की सिफारिश की थी। टाटा स्टील के बोर्ड ने इस सिफारिश पर विचार करने के बाद विलय प्रस्ताव को मंजूरी दे दी

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 23, 2022 पर 10:28 AM
Tata Steel में होगा Tata Group की सात मेटल कंपनियों का विलय, जानिए क्या होगा Share Swap रेशियो
इस विलय के लिए शेयरों के एक्सचेंज रेशियो भी तय कर दिए गए हैं। इस विलय का मकसद टाटा ग्रुप के होल्डिंग स्ट्रक्चर को आसान बनाना है।

Tata Group की सात मेटल कंपनियों का विलय Tata Steel में होगा। टाटा स्टील के बोर्ड ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। जिन कंपनियों का विलय होगा उनमें-Tata Steel Long Products, The Tinplate Company of India, Tata Metaliks, TRF Limited, Indian Steel & Wire Products, Tata Steel Mining और S&T Mining Company शामिल हैं।

इंडिपेंडेंट डायरेक्टर्स की कमेटी और ऑडिट कमेटी ने टाटा स्टील में सात मेटल कंपनियों के विलय की सिफारिश की थी। टाटा स्टील के बोर्ड ने इस सिफारिश पर विचार करने के बाद विलय प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। टाटा ग्रुप की प्रेस रिलीज में कहा गया है कि शेयरहोल्डर्स की वैल्यू को अनलॉक करने के मौके के लिए मर्ज्ड एंटिटी के रिसोर्सेज को पूल किया गया है।

यह भी पढ़ें : Business Idea: सिर्फ 10,000 रुपये में कहीं भी शुरू करें यह सुपरहिट बिजनेस, बदल जाएगी किस्मत, रोजाना होगी बंपर कमाई

इस विलय के लिए शेयरों के एक्सचेंज रेशियो भी तय कर दिए गए हैं। इस विलय का मकसद टाटा ग्रुप के होल्डिंग स्ट्रक्चर को आसान बनाना है। 2019 के बाद से टाटा स्टील ने एसोसिएटेड एंटिटीज की संख्या में 116 की कमी की है। 72 सब्सिडियरीज का वजूद खत्म हो गया है। 20 एसोसिएट्स और जेवी को बंद कर दिया गया है और 24 कंपनियों के लिक्विडेशन का प्रोसेस चल रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें