Tesla के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर एलॉन मस्क (Elon Musk) ने एकबार फिर कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेची है। इस बार उन्होंने इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी Tesla के 934,091 शेयर बेचे हैं। 9 दिसंबर को अमेरिकी रेगुलेटर को दी गई जानकारी के मुताबिक, उनके शेयरों की वैल्यू 96.32 करोड़ डॉलर है। इसके साथ ही Elon Musk 21.7 लाख शेयर खरीदने के लिए स्टॉक ऑप्शंस पर भी विचार कर रहे हैं।