Get App

Zomato के बोर्ड ने 4,447 करोड़ रुपये में Blinkit को खरीदने की डील को दी मंजूरी, जानिए किसे मिलेंगे कितने शेयर

ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) के बोर्ड ने शुक्रवार 24 जून को 4,447 करोड़ रुपये में क्विक कॉमर्स कंपनी ब्लिंकइट (Blinkit) के अधिग्रहण की मंजूरी दे दी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 24, 2022 पर 8:56 PM
Zomato के बोर्ड ने 4,447 करोड़ रुपये में Blinkit को खरीदने की डील को दी मंजूरी, जानिए किसे मिलेंगे कितने शेयर
जोमैटो के शेयर शुक्रवार को NSE पर 0.86% बढ़कर 70.15 रुपये पर बंद हुए

ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) के बोर्ड ने शुक्रवार 24 जून को 4,447 करोड़ रुपये में क्विक कॉमर्स कंपनी ब्लिंकइट (Blinkit) के अधिग्रहण की मंजूरी दे दी। ब्लिंकइट को पूर्व में ग्रोफर्स (Grofers) के नाम से जाना जाता था।

इसके अलावा जोमैटो की रेस्टोरेंट सप्लाई सब्सिडियरी हाइपरप्योर (Hyperpure) भी 60.7 करोड़ रुपये में हैंड्स ऑन ट्रेड प्राइवेट लिमिटेड (Hands on Trade Private Limited) की वेयरहाउस और एंसिलिरी सर्विसेज बिजनेस का अधिग्रहण करेगी।

ब्लिंकिट के अधिग्रहण डील की वैल्यू शुरुआत में 70 करोड़ डॉलर होने का अनुमान लगाया गया था। हालांकि जोमैटो के शेयरों में आई गिरावट के चलते मौजूदा एक्सचेंज रेट पर इस डील की साइज घटकर 56.8 करोड़ डॉलर पर आ गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें