T20 World Cup 2024: भारत ने ICC खिताब के लिए 11 साल का इंतजार खत्म करते हुए दक्षिण अफ्रीका को बेहद रोमांचक मैच में 7 रन से हराकर टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया है। T20 वर्ल्ड कप में खिताबी जीत के बाद BCCI ने टीम इंडिया पर पैसों की बरसात कर दी है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की तरफ से टी-20 वर्ल्ड कप जीतने पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए 125 करोड़ रुपये के इनाम का ऐलान किया गया है। ये इनाम खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ में बांटा जाएगा। पिछले साल 19 नवंबर को अहमदाबाद में अधूरा रहा सपना आखिरकार वेस्टइंडीज में पूरा हुआ तो रोहित शर्मा की टीम के साथ टीवी के आगे नजरें गड़ाए बैठे भारतीय क्रिकेटप्रेमियों की आंखें भी छलछला गई।