Get App

India vs Pakistan: भारत ने टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को 6 रनों से हराया, आखिरी ओवर में पलटा मैच

India vs Pakistan: भारत ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में छह रनों से हरा दिया है। भारतीय टीम 119 रन पर ऑलआउट हो गई थी। भारत ने पाकिस्तान को 120 रनों का टारगेट दिया था। टीम इंडिया की ओर से ऋषभ पंत ने सबसे अधिक 42 रन बनाए

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 10, 2024 पर 1:32 AM
India vs Pakistan: भारत ने टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को 6 रनों से हराया, आखिरी ओवर में पलटा मैच
अक्षर पटेल ने 20 और कप्तान रोहित शर्मा ने 13 रन बनाए

India vs Pakistan: ऋषभ पंत की जुझारू पारी के बाद जसप्रीत बुमराह की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से भारत ने ICC टी20 विश्व कप के ग्रुप ए के वर्षा से प्रभावित कम स्कोर वाले मैच में रविवार को यहां जोरदार वापसी करते हुए पाकिस्तान को छह रन से हरा दिया। भारत के मात्र 120 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम जसप्रीत बुमराह (14 रन पर तीन विकेट) और हार्दिक पंड्या (24 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने सात विकेट पर 113 रन ही बना सकी।

अक्षर पटेल (11 रन पर एक विकेट) और अर्शदीप सिंह (31 रन पर एक विकेट) ने एक-एक विकेट चटकाया। मोहम्मद सिराज ने किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में सिर्फ 19 रन दिए लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान (31) शीर्ष स्कोरर रहे। उनके अलावा हालांकि कोई बल्लेबाज 15 रन के आंकड़े को भी पार नहीं कर पाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम एक समय 14 ओवर में तीन विकेट पर 80 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी लेकिन इसके बाद गेंदबाजों ने वापसी करते हुए भारत को जीत दिला दी।

भारत इससे पहले नसीम शाह (21 रन पर तीन विकेट) और हारिस राउफ (21 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 19 ओवर में 119 रन पर सिमट गया। मोहम्मद आमिर ने 23 रन देकर दो विकेट हासिल किए जबकि शाहीन शाह अफरीदी (29 रन पर एक विकेट) ने एक विकेट चटकाया।

पंत की शानदार पारी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें