India-Australia Border Gavaakar Test series: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का निजी कारणों से इस महीने के अंत में पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में खेलना संदिग्ध है। भारत पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम से भिड़ेगा। भारतीय कप्तान ने रविवार (3 नवंबर) को कहा कि वह इस मैच में खेलने की पूरी उम्मीद लगाए हैं। भारतीय टीम 22 नवंबर से पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए तैयार है।