Rohit Sharma Retirement: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार (9 मार्च) को दुबई में भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जिताने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की चर्चाओं को सिरे से खारिज कर दिया। फाइनल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब उनसे भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसकी पुष्टि की। रोहित शर्मा ने अपने कैरियर को लेकर तमाम अटकलों को चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद खारिज करते हुए कहा कि वह अभी वनडे क्रिकेट को अलविदा कहने नहीं जा रहे।