Get App

Rohit Sharma Retirement: क्या रोहित शर्मा अब वनडे क्रिकेट नहीं खेलेंगे? हिटमैन ने संन्यास लेकर किया बड़ा ऐलान

Rohit Sharma Retirement: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के शानदार अर्धशतक से रविवार को दुबई में हुए फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 अपने नाम की। यह भारत का लगातार दूसरा आईसीसी खिताब है। फाइनल में 252 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 49 ओवर तक छह विकेट पर 254 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Mar 10, 2025 पर 10:29 AM
Rohit Sharma Retirement: क्या रोहित शर्मा अब वनडे क्रिकेट नहीं खेलेंगे? हिटमैन ने संन्यास लेकर किया बड़ा ऐलान
Rohit Sharma Retirement: रोहित शर्मा ने स्वीकार किया कि टीम की जीत में योगदान देना काफी संतोषजनक है

Rohit Sharma Retirement: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार (9 मार्च) को दुबई में भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जिताने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की चर्चाओं को सिरे से खारिज कर दिया। फाइनल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब उनसे भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसकी पुष्टि की। रोहित शर्मा ने अपने कैरियर को लेकर तमाम अटकलों को चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद खारिज करते हुए कहा कि वह अभी वनडे क्रिकेट को अलविदा कहने नहीं जा रहे।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के समय से ही रोहित की कप्तानी और टीम में उनकी जगह को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी। लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में 76 रन की पारी उनके कैरियर के लिए संजीवनी साबित हुई। उन्होंने फाइनल में न्यूजीलैंड पर चार विकेट से मिली जीत के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "मैं वनडे फॉर्मेट से संन्यास नहीं ले रहा हूं। कृपया अफवाहें मत फैलाइए।"

भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, "कोई फ्यूचर प्लान नहीं है। जो हो रहा है, वो चलता जायेगा।" रोहित ने कहा कि पावरप्ले में आक्रामक खेलने का उनका फैसला खास लक्ष्य को ध्यान में रखकर लिया गया था।

उन्होंने कहा, "मैने आज कुछ अलग नहीं किया। मैं पिछले तीन चार मैचों से ऐसा ही कर रहा था। मुझे पता है कि पावरप्ले में रन बनाना कितना अहम है, क्योंकि हमने देखा है कि 10 ओवरों के बाद फील्ड के फैलने और स्पिनरों के आने के बाद रन बनाना मुश्किल होता है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें