Get App

UP के मऊ में खिलाड़ियों ने BCCI का फूंका पुतला! टीम में धांधली से सिलेक्शन करने का आरोप

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मऊ में रविवार को क्रिकेट खिलाड़ियों ने उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया है। खिलाड़ी टीम सिलेक्शन में पूर्वांचल के क्रिकेट खिलाड़ी के साथ हो रहे भेदभाव को लेकर पूर्वांचल और मध्य उत्तर प्रदेश के जिलों में विरोध प्रदर्शन कर रहें हैं। वहीं नाराज खिलाड़ियों ने नॉर्मल मैदान में BCCI का पुतला भी जलाया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 03, 2024 पर 7:20 PM
UP के मऊ में खिलाड़ियों ने BCCI का फूंका पुतला! टीम में धांधली से सिलेक्शन करने का आरोप
उत्तर प्रदेश के मऊ में रविवार को क्रिकेट खिलाड़ियों ने उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया है। खिलाड़ी टीम चयन में पूर्वांचल के क्रिकेट खिलाड़ी के साथ हो रहे भेदभाव का आरोप लगाया है।

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) के टीम सिलेक्शन में पूर्वांचल के खिलाड़ियों के साथ हो रहे 'भेदभाव' को लेकर पूर्वांचल और मध्य उत्तर प्रदेश के जिलों में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसको लेकर क्रिकेट प्लेयर एसोसिएशन जनपद मऊ उत्तर प्रदेश अध्यक्ष शिवबचन यादव और क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव नासिरुद्दीन के नेतृत्व में नॉर्मल मैदान में नाराज क्रिकेट खिलाड़ियों ने पुतला फूंक कर BCCI के खिलाफ नाराजगी जताई है।

UP क्रिकेट टीम में 25% कोटे की मांग

प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ी यूपी में क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ भेदभाव का आरोप लगा रहे हैं। क्रिकेट प्लेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवबचन यादव का कहना है कि उत्तर प्रदेश में कुल 75 जिले आते हैं, लेकिन UPCA ने केवल 41 जिलों को मान्यता दी है। जबकि 34 जिलों को मान्यता नहीं मिली है। जिससे BCCI की नजरों में धोखा किया जा रहा है। पूर्वांचल के क्रिकेट खिलाड़ी की सबसे बड़ी मांग है कि यूपी क्रिकेट टीम में 25 प्रतिशत कोटा पूर्वांचल के खिलाड़ियों के लिए सुनिश्चित किया जाए, या पूर्वांचल के क्रिकेट खिलाड़ी के लिए एक नई क्रिकेट एसोसिएशन बनाई जाए।

मांगे न मानने पर होगा जोरदार प्रदर्शन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें