उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) के टीम सिलेक्शन में पूर्वांचल के खिलाड़ियों के साथ हो रहे 'भेदभाव' को लेकर पूर्वांचल और मध्य उत्तर प्रदेश के जिलों में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसको लेकर क्रिकेट प्लेयर एसोसिएशन जनपद मऊ उत्तर प्रदेश अध्यक्ष शिवबचन यादव और क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव नासिरुद्दीन के नेतृत्व में नॉर्मल मैदान में नाराज क्रिकेट खिलाड़ियों ने पुतला फूंक कर BCCI के खिलाफ नाराजगी जताई है।