भागदौड़ भरी जिंदगी में फिट रहने का मतलब अक्सर जिम की मेंबरशिप, भारी-भरकम एक्सरसाइज़ या रोज 10,000 कदम चलने जैसे टारगेट माने जाते हैं। लेकिन अब एक नई रिसर्च ने इस सोच को झटका दिया है। ताजा मेडिकल स्टडी का कहना है कि रोजाना सिर्फ 7,000 कदम चलना भी आपकी सेहत के लिए गेमचेंजर साबित हो सकता है। यानी अब लंबी दौड़ नहीं, बस थोड़ी सी एक्टिविटी से भी लंबी और स्वस्थ जिंदगी पाई जा सकती है। ये खबर उन लोगों के लिए किसी राहत से कम नहीं, जो बिजी शेड्यूल या उम्र की वजह से ज्यादा चल नहीं पाते।