Aak Leaves For Diabetes: डायबिटीज (Diabetes) एक लाइलाज बीमारी की तरह है। जिसे सिर्फ बेहतर लाइफस्टाइल और हेल्दी डाइट के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है। इसमें ब्लड शुगर बढ़ने लगता है। जिससे मरीज को ज्यादा प्यास लगना, गला सूखना, मुंह सूखना, बीपी कम होना, त्वचा का सूखना, चक्कर आना, कमजोरी, कम दिखाई देना और चोट का ठीक नहीं होना जैसी समस्याएं होने लगती हैं। ऐसे में आप आक के पत्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन्हे मदार, अर्क, अकोवा के नाम से भी जाना जाता है। ये सभी स्थानीय नाम हैं। आक के पत्ते अन्य रोगों के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। जैसे जोडों में दर्द और पैरालिसिस (लकवा) के लिए यह पत्ते किसी रामबाण से कम नहीं हैं।