Get App

एल्युमिनियम फॉइल या बटर पेपर, किसमें रोटी रखना है बेहतर? ये है सही तरीका

Aluminum Foil or Butter Paper: खाना पैक करने वाला पेपर का नाम लेते ही हमारे दिमाग में कई सवाल खड़े हो जाते हैं। एल्युमिनियम फॉइल या बटर पेपर में किसका चयन करें। एल्युमीनियम फॉइल और बटर पेपर में से कौन सा सेहत के लिए बेहतर ऑप्शन है। आइये इन दोनों में अंतर जानते हैं और किसमें रोटियां रखना होगा बेहतर

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 13, 2024 पर 12:38 PM
एल्युमिनियम फॉइल या बटर पेपर, किसमें रोटी रखना है बेहतर?  ये है सही तरीका
Aluminum Foil or Butter Paper: रोटियों को बटर पेपर में रखना बेहतर ऑप्शन माना गया है।

लंच पैक करना हो या फिर कुछ खाने-पीने का सामान पैक करना हो, आमतौर पर एल्युमिनियम फॉइल पेपर का ही इस्तेमाल किया जाता है। वहीं रोटी या पराठा पैक करने के लिए कुछ लोग बटर पेपर का भी इस्तेमाल करते हैं। हम अक्सर सोचते हैं कि इसमें खाना रैप करने से खाना गर्म और हेल्दी रहता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि खाना पैक करने वाले ये पैकेजिंग पेपर सेहत के लिहाज से आपके लिए सही है भी या नहीं। बटर पेपर के मुकाबले खाना पैक करने के लिए एल्युमिनियम फॉइल एक सस्ता विकल्प होता है।

इस वजह से लोग इसका ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. कीमत में सस्ते होने के साथ साथ ये आपकी सेहत के लिए भी अच्छे नहीं होते हैं। लेकिन जब बात पैकिंग की आती है तो लोग सबसे पहले एल्युमिनियम फॉइल को ही चुनते हैं।

एल्युमिनियम फॉइल का इस्तेमाल

अगर आप बेकिंग या फिर खाने को पैक करने के लिए एल्युमिनियम फॉइल का इस्तेमाल करते हैं तो इससे एल्युमिनियम के कण आपके खाने में जा सकते हैं। खासकर अगर आप बहुत गर्म खाना या फिर विटामिन – C से भरपूर चीजें एल्युमिनियम फॉइल में पैक करते हैं तो इससे लीचिंग का खतरा बढ़ जाता है। अधिक गर्म खाना या फिर विटामिन C से भरपूर एसिडिक चीजें, एल्युमिनियम के साथ रिएक्शन कर सकते हैं। अगर आसान शब्दों में कहा जाए तो गर्म खाने की वजह से एल्युमिनियम में मौजूद प्लास्टिक के कण पिघल कर खाने में मिल जाते हैं जिससे कई गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें