लंच पैक करना हो या फिर कुछ खाने-पीने का सामान पैक करना हो, आमतौर पर एल्युमिनियम फॉइल पेपर का ही इस्तेमाल किया जाता है। वहीं रोटी या पराठा पैक करने के लिए कुछ लोग बटर पेपर का भी इस्तेमाल करते हैं। हम अक्सर सोचते हैं कि इसमें खाना रैप करने से खाना गर्म और हेल्दी रहता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि खाना पैक करने वाले ये पैकेजिंग पेपर सेहत के लिहाज से आपके लिए सही है भी या नहीं। बटर पेपर के मुकाबले खाना पैक करने के लिए एल्युमिनियम फॉइल एक सस्ता विकल्प होता है।