Get App

Uric Acid: अब नहीं झेलना पड़ेगा जोड़ों का दर्द, ये सस्ती चीज करेगी यूरिक एसिड का सफाया!

Uric Acid: हमारे भोजन में मौजूद प्यूरीन नामक तत्व आमतौर पर यूरिक एसिड बनाकर पेशाब के जरिए बाहर निकल जाता है। लेकिन जब इसका स्तर अधिक हो जाता है, तो ये शरीर में जमा होने लगता है, जिससे जोड़ों में दर्द, सूजन और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 30, 2025 पर 10:38 AM
Uric Acid: अब नहीं झेलना पड़ेगा जोड़ों का दर्द, ये सस्ती चीज करेगी यूरिक एसिड का सफाया!
Uric Acid: गैस, अपच और एसिडिटी जैसे पाचन संबंधित कारण भी यूरिक एसिड को बढ़ावा दे सकते हैं।

बढ़ती उम्र के साथ शरीर में कई बदलाव स्वाभाविक हैं, लेकिन आज की भागदौड़ भरी जीवनशैली और गलत खानपान इन बदलावों को और भी तेजी से प्रभावित कर रहे हैं। पहले जहां जोड़ों का दर्द या उंगलियों की अकड़न बुजुर्गों में आम मानी जाती थी, वहीं अब ये समस्याएं 40 की उम्र पार करते ही दिखाई देने लगी हैं। अगर आपको भी घुटनों में अकड़न, उंगलियों में जकड़न या चलने-फिरने में परेशानी महसूस होने लगे, तो इसे नजरअंदाज न करें। ये संकेत हो सकते हैं कि आपके शरीर में यूरिक एसिड का स्तर बढ़ रहा है।

बढ़ा हुआ यूरिक एसिड न सिर्फ जोड़ों में क्रिस्टल जमा करता है, बल्कि गठिया, गाउट और सूजन जैसी समस्याओं की वजह भी बन सकता है। ऐसे में समय रहते लाइफस्टाइल में बदलाव और कुछ असरदार घरेलू उपायों को अपनाकर इस परेशानी से राहत पाई जा सकती है।

शरीर में कैसे बनता है यूरिक एसिड?

हमारे खान-पान में मौजूद प्यूरीन नामक तत्व जब टूटता है, तो उससे यूरिक एसिड बनता है। आमतौर पर ये पेशाब के जरिए बाहर निकल जाता है, लेकिन जब ये जरूरत से ज्यादा बनता है या शरीर से सही तरीके से बाहर नहीं निकलता, तो ये खून में जमा होने लगता है और धीरे-धीरे जोड़ों में क्रिस्टल के रूप में बैठ जाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें