अब तक हम बांस को सिर्फ लाठी, बल्ली, फर्नीचर या घर बनाने के काम में ही इस्तेमाल होते देखते आए हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि बांस का एक हिस्सा ऐसा भी है जो खाने में उपयोग किया जाता है और सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है? जी हां, बांस की कोमल और मुलायम शाखाओं को ‘बैंबू शूट’ कहा जाता है, जो खासतौर पर बरसात के मौसम में निकलती हैं। इन कोपलों को खास तरीके से उबालकर सब्जियों, अचार, सूप और सलाद में इस्तेमाल किया जाता है। इसका स्वाद हल्का और कुरकुरा होता है, जो खाने में एक नया जायका जोड़ता है।