कैंसर का नाम सुनते ही रूह कांप जाती है। कैंसर के कई प्रकार होते हैं और कहीं भी हो सकते हैं जिन्हें आमतौर पर नजरअंदाज कर दिया जाता है। बोन कैंसर, जिसे मेडिकल भाषा में बोन सार्कोमा कहा जाता है। ये न केवल बुजुर्गों बल्कि बच्चों, किशोरों और युवाओं को भी अपना शिकार बना सकता है। हालांकि ये कैंसर के कुल मामलों का सिर्फ 0.2% हिस्सा होता है, फिर भी इसके लक्षण और प्रभाव बेहद गंभीर हो सकते हैं। ये कैंसर हड्डियों में शुरू होकर शरीर के अन्य हिस्सों में फैल सकता है, जिससे इलाज की मुश्किलें बढ़ जाती है।