Get App

Bone Cancer: हड्डियों में लग जाता है 'दीमक' जैसा कैंसर, इन 5 लक्षणों को बिल्कुल न करें नजरअंदाज

Bone Cancer symptoms: हड्डियों में होने वाला कैंसर यानी बोन सार्कोमा बेहद खतरनाक हो सकता है। ये शरीर की हड्डियों को अंदर से दीमक की तरह खोखला कर देता है। शुरुआत में इसके लक्षण मामूली लग सकते हैं, लेकिन इन्हें नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है। आइए जानें इसके कुछ चेतावनी संकेत जिन्हें नजरअंदाज न करें

Anchal Jhaअपडेटेड Jul 29, 2025 पर 12:37 PM
Bone Cancer: हड्डियों में लग जाता है 'दीमक' जैसा कैंसर, इन 5 लक्षणों को बिल्कुल न करें नजरअंदाज
Bone Cancer symptoms: ये कैंसर हड्डियों को अंदर से कमजोर बनाता है, जिससे मामूली चोट या गिरने पर भी फ्रैक्चर हो सकता है।

कैंसर का नाम सुनते ही रूह कांप जाती है। कैंसर के कई प्रकार होते हैं और कहीं भी हो सकते हैं जिन्हें आमतौर पर नजरअंदाज कर दिया जाता है। बोन कैंसर, जिसे मेडिकल भाषा में बोन सार्कोमा कहा जाता है। ये न केवल बुजुर्गों बल्कि बच्चों, किशोरों और युवाओं को भी अपना शिकार बना सकता है।  हालांकि ये कैंसर के कुल मामलों का सिर्फ 0.2% हिस्सा होता है, फिर भी इसके लक्षण और प्रभाव बेहद गंभीर हो सकते हैं। ये कैंसर हड्डियों में शुरू होकर शरीर के अन्य हिस्सों में फैल सकता है, जिससे इलाज की मुश्किलें बढ़ जाती है।

इसके मामले बहुत कम होते हैं, इसलिए जागरूकता भी सीमित है और लोग अक्सर इसके शुरुआती संकेतों को नजरअंदाज कर देते हैं। यही कारण है कि बोन कैंसर को लेकर सही जानकारी और समय पर पहचान बेहद जरूरी हो जाती है।

ट्यूमर

बोन सार्कोमा हड्डी की कोशिकाओं में उत्पन्न होता है, जो हड्डी बनाने का काम करती हैं। ये जांघ, बाहें, रीढ़ की हड्डी, पसलियां या श्रोणि की हड्डियों को प्रभावित कर सकता है। हालांकि इसका कारण पूरी तरह स्पष्ट नहीं है, लेकिन वंशानुगत आनुवंशिक सिंड्रोम या विकिरण के संपर्क में आना जोखिम बढ़ा सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें