ब्रोकली का नाम सुनते ही हेल्दी खाने की तस्वीर आंखों में उभर आती है डाइटिंग करने वाले लोगों की प्लेट में सबसे पहले इसी का नाम आता है। वजन घटाना हो या इम्युनिटी बढ़ानी हो, ब्रोकली को हर जगह सुपरफूड की तरह पेश किया जाता है। लेकिन क्या वाकई ये सबके लिए फायदेमंद है? शायद नहीं। हेल्दी दिखने वाली हर चीज हर किसी के लिए सही हो, ये जरूरी नहीं होता। ब्रोकली भी उन्हीं चीजों में से एक है। कई बार ये फायदे से ज्यादा नुकसान पहुंचा सकती है, खासकर तब जब कोई पहले से किसी बीमारी से जूझ रहा हो।
