PM Modi Bageshwar Dham Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (23 फरवरी) को बागेश्वर धाम में बालाजी कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर का शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री मोदी ने 218 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले छतरपुर में स्थित बागेश्वर धाम कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखी है। यह अस्पताल कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए समर्पित होगा। दावा किया गया है कि इससे पूरा बुंदेलखंड क्षेत्र लाभान्वित होगा। यहां गरीब मरीजों का मुफ्त इलाज किया जाएगा। इस दौरान पीएम मोदी ने अगले तीन सालों में देश के हर जिले में 'कैंसर डे केयर सेंटर' खोले जाने का ऐलान किया।