Get App

Cancer: कैंसर को रोकने में मददगार हैं ये 3 देसी ड्रिंक्स, जानें सेवन का सही तरीका

Anti-Cancer Drinks: एक रिसर्च के अनुसार, गर्म जलवायु वाले क्षेत्रों में महिलाओं में कैंसर का खतरा ज्यादा होता है। हालांकि इसे पूरी तरह टालना संभव नहीं, लेकिन कुछ हेल्दी आदतें अपनाकर रिस्क कम किया जा सकता है। जानिए ऐसी 3 हेल्दी ड्रिंक्स के बारे में, जो कैंसर से बचाव में फायदेमंद साबित हो सकती हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड May 28, 2025 पर 3:21 PM
Cancer: कैंसर को रोकने में मददगार हैं ये 3 देसी ड्रिंक्स, जानें सेवन का सही तरीका
Anti-Cancer Drinks: ये पेय न केवल शरीर की सूजन कम करते हैं बल्कि पाचन तंत्र को भी दुरुस्त रखते हैं

बदलते दौर में बीमारी का चेहरा भी तेजी से बदल रहा है। पहले जो बीमारियां उम्र बढ़ने पर होती थीं, अब वे युवाओं को भी अपनी चपेट में लेने लगी हैं। खासतौर पर कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी का खतरा अब सिर्फ जेनेटिक्स तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि हमारी रोजमर्रा की लाइफस्टाइल, खानपान, प्रदूषण और मौसम भी इसमें बड़ी भूमिका निभा रहे हैं। खासतौर पर गर्म जलवायु वाले देशों में, जैसे भारत, महिलाओं में कैंसर का रिस्क और भी अधिक बढ़ गया है। ऐसे में ये जरूरी हो गया है कि हम अपनी दिनचर्या में सिर्फ इलाज पर नहीं, बल्कि रोकथाम पर भी जोर दें।

हेल्दी आदतें और कुछ खास डिटॉक्सिफाइंग ड्रिंक्स को रोजाना की डाइट में शामिल कर, हम शरीर की अंदरूनी सफाई कर सकते हैं और सूजन कम कर के कैंसर के खतरे को भी काफी हद तक टाला जा सकता है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ प्रभावी हेल्दी ड्रिंक्स के बारे में।

कैंसर से बचाव के लिए कारगर तीन हेल्दी ड्रिंक्स

डॉक्टर के मुताबिक तीन खास पेय पदार्थ बताए हैं, जो शरीर को कैंसर से लड़ने में मदद करते हैं। ये ड्रिंक्स न केवल कैंसर का जोखिम कम करते हैं बल्कि शरीर की सूजन को भी घटाकर इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें