छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के छिंदगढ़ ब्लॉक के धनिकोर्ता गाँव के लोग पिछले कई महीनों से खौफ के साए में जी रहे हैं। कब किसे मौत का बुलावा आ जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है। सिर्फ सीने में दर्द और खांसी के लक्षण नजर आते हैं। अब तक इन लक्षणो से ही एक महीने के भीतर 13 लोगों की मौत हो गई है। गांव में फैली इस रहस्यमयी बीमारी से प्रशासन के हाथ-पांव भी फूल गए हैँ। यह गांव नक्स्ल प्रभावित इलाके में हैं। ऐसे में स्वास्थ्य सुविधाओं तक आम लोगों का पहुंच पाना बेहद कठिन है।