चीकू जिसे अंग्रेजी में सपोटा कहा जाता है, स्वाद और सेहत दोनों के लिहाज से एक बेहद पसंदीदा फल है। गर्मी के मौसम में इसकी मिठास और ठंडक शरीर को राहत देती है, वहीं इसमें मौजूद फाइबर, विटामिन्स, मिनरल्स और प्राकृतिक शुगर शरीर को ऊर्जा देने का काम करते हैं। ये न सिर्फ इम्युनिटी को मजबूत करता है बल्कि पाचन को सुधारने में भी सहायक होता है। लेकिन हर किसी के लिए चीकू का सेवन उतना फायदेमंद नहीं होता। डाइटिशियन बताते हैं कि कुछ खास स्वास्थ्य स्थितियों में इसका ज्यादा सेवन नुकसानदायक हो सकता है।