Get App

Cold Cough Home Remedy: बार-बार होने वाली खांसी का रामबाण इलाज, सिर्फ लौंग और ये चीज है काफी

Cold Cough Home Remedy: अमरूद के पत्ते और लौंग खांसी के लिए प्राकृतिक उपचार हैं। इनमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो गले की जलन और बलगम को कम करते हैं। काढ़ा या पाउडर बनाकर इनका सेवन करने से पुरानी खांसी में राहत मिलती है। यह नुस्खा फेफड़ों को साफ कर इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 22, 2025 पर 3:39 PM
Cold Cough Home Remedy: बार-बार होने वाली खांसी का रामबाण इलाज, सिर्फ लौंग और ये चीज है काफी
Cold Cough Home Remedy: पुरानी खांसी से हैं परेशान?

खांसी एक आम लेकिन बेहद परेशान करने वाली समस्या हो सकती है, खासकर जब यह लंबे समय तक बनी रहे। बदलते मौसम, ठंडा वातावरण, प्रदूषण और कमजोर इम्यूनिटी इसके कारणों में शामिल हैं। कई बार दवाइयां भी इस समस्या पर पूरी तरह असर नहीं कर पातीं, जिससे लोग महीनों या सालों तक पुरानी खांसी से जूझते रहते हैं। आयुर्वेद में खांसी के इलाज के लिए अमरूद के पत्ते और लौंग को बेहद फायदेमंद माना गया है। ये दोनों ही प्राकृतिक तत्व गले की जलन को शांत करने, बलगम निकालने और संक्रमण को कम करने में मदद करते हैं।

यदि आप बार-बार खांसी की समस्या से परेशान हैं, तो इस आयुर्वेदिक उपाय को आजमाकर राहत पा सकते हैं। सही तरीके से इनका उपयोग करने से खांसी जड़ से खत्म हो सकती है। आइए जानते हैं कि अमरूद के पत्ते और लौंग का इस्तेमाल कैसे करें और यह किस तरह फायदेमंद है।

अमरूद के पत्ते और लौंग कैसे देते हैं राहत?

अमरूद के पत्तों के फायदे: अमरूद के पत्ते कई तरह के पौष्टिक तत्वों से भरपूर होते हैं, जिनमें विटामिन ए, विटामिन सी, कैल्शियम, पोटैशियम और फास्फोरस शामिल हैं। इनमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण खांसी के इलाज में मदद करते हैं और फेफड़ों की सेहत को बेहतर बनाते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें