खांसी एक आम लेकिन बेहद परेशान करने वाली समस्या हो सकती है, खासकर जब यह लंबे समय तक बनी रहे। बदलते मौसम, ठंडा वातावरण, प्रदूषण और कमजोर इम्यूनिटी इसके कारणों में शामिल हैं। कई बार दवाइयां भी इस समस्या पर पूरी तरह असर नहीं कर पातीं, जिससे लोग महीनों या सालों तक पुरानी खांसी से जूझते रहते हैं। आयुर्वेद में खांसी के इलाज के लिए अमरूद के पत्ते और लौंग को बेहद फायदेमंद माना गया है। ये दोनों ही प्राकृतिक तत्व गले की जलन को शांत करने, बलगम निकालने और संक्रमण को कम करने में मदद करते हैं।
