खाना पकाते समय कढ़ाई या खाने बनाने वाले बर्तन को ढकना बेहतर है या नहीं, इस बारे में इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (Indian Council of Medical Research – ICMR) ने गाइडलाइन शेयर की है। ICMR का कहना है कि बर्तन को ढककर खाना बनाने से आपका समय बचता है। इसके साथ ही पोषक तत्वों की हानि नहीं होती है। यानी भोजन में पोषक तत्व उसी तरह बचे रहते हैं। वहीं बिना ढक्कन के खाना बनाने पर सारे पोषक तत्व खत्म हो जाते हैं। इस विधि से खाना बनाने पर समय भी ज्यादा लगता है।