क्या आप भी बातचीत के दौरान या सोचते हुए अनजाने में उंगलियां चटकाते हैं? बहुत से लोग इसे तनाव दूर करने या मन हल्का करने का तरीका मानते हैं। लेकिन ये आदत सिर्फ एक अस्थायी राहत नहीं, बल्कि धीरे-धीरे जोड़ों की सेहत पर असर डालने वाली एक गंभीर आदत बन सकती है। कई रिसर्च और डॉक्टरों की राय बताती है कि बार-बार उंगलियां चटकाना शरीर के लुब्रिकेशन सिस्टम को प्रभावित करता है, जिससे हड्डियों के बीच घर्षण बढ़ता है और सूजन, दर्द या यहां तक कि गठिया जैसी बीमारियों की शुरुआत हो सकती है।