गर्मियों में अगर किसी चीज का नाम सुनते ही ठंडक का एहसास हो, तो वो है – दही। ठंडी लस्सी हो, मसालेदार रायता या फिर नमक डालकर खाया गया सादा दही – ये न सिर्फ स्वाद में जबरदस्त होता है, बल्कि सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद माना जाता है। दही पाचन को बेहतर बनाता है, शरीर की गर्मी कम करता है और इम्युनिटी को भी मजबूत करता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यही दही कभी-कभी आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक भी साबित हो सकता है। जी हां, इसका कारण दही नहीं, बल्कि वो चीजें हैं जो हम अक्सर उसके साथ खा लेते हैं।