Get App

खाली पेट खाएं दूध में भीगे खजूर, कमजोरी, थकान और सुस्ती सब होगी दूर

Health Tips: खजूर और दूध का मेल स्वाद के साथ-साथ सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद माना जाता है। यह शरीर को जरूरी पोषण और दिनभर की एनर्जी देता है। आयरन, कैल्शियम और विटामिन से भरपूर ये कॉम्बिनेशन सर्दी या गर्मी दोनों मौसम में फायदेमंद होता है। रोजाना इसका सेवन सेहत को मजबूती देने वाला माना गया है

Edited By: Anchal Jhaअपडेटेड Aug 06, 2025 पर 11:55 AM
खाली पेट खाएं दूध में भीगे खजूर, कमजोरी, थकान और सुस्ती सब होगी दूर
Health Tips: खजूर और दूध दोनों में ऐसे तत्व होते हैं जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं।

एक ऐसा फल है जो स्वाद में मीठा और सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। जब इसे दूध में भिगोकर खाया जाता है, तो इसकी ताकत और भी बढ़ जाती है। यह न सिर्फ शरीर को जरूरी पोषण देता है, बल्कि दिनभर के लिए ऊर्जा भी भरता है। हमारे घरों में अक्सर दादी-नानी भी खजूर और दूध को साथ लेने की सलाह देती हैं, क्योंकि ये पुरानी घरेलू परंपराओं का हिस्सा भी रहा है। सर्दियों में इसे खासतौर पर खाने की सलाह दी जाती है, लेकिन सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो गर्मियों में भी फायदेमंद हो सकता है।

ये कॉम्बिनेशन बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी के लिए लाभकारी होता है। रोजमर्रा की थकान, कमजोरी या सेहत से जुड़ी हल्की-फुल्की दिक्कतों में भी ये जोड़ी काफी असरदार मानी जाती है। बिना दवाई के शरीर को ताकत देने का यह एक आसान और स्वादिष्ट तरीका है।

दिनभर के लिए एनर्जी का डोज

खजूर में नैचुरल शुगर जैसे ग्लूकोज और फ्रुक्टोज होते हैं, जो शरीर को जल्दी ऊर्जा देते हैं। वहीं दूध में प्रोटीन और कैल्शियम होता है, जिससे शरीर को मजबूती मिलती है। सुबह नाश्ते में दूध में भिगोए खजूर खाने से पूरा दिन एक्टिव बना रहता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें