Get App

डायबिटीज के लिए कौन सा टेस्ट है बेहतर, कैसे करें पता, यहां जानिए पूरी डिटेल

Diabetes: देश में डायबिटीज के मरीजों की संख्या करोड़ों में पहुंच गई है। कुछ सालों में यह संख्या और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में इससे निपटने के लिए समय-समय पर टेस्ट कराते रहना चाहिए। सवाल ये उठता है कि आखिर डायबिटीज के बारे में पता करने के लिए कौन सा टेस्ट कराएं। ताकि फौरन पता चल सके कि आप डायबिटीज से पीड़ित हैं या नहीं

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 26, 2024 पर 7:20 AM
डायबिटीज के लिए कौन सा टेस्ट है बेहतर, कैसे करें पता, यहां जानिए पूरी डिटेल
Diabetes: अगर आप ब्लड शुगर को कंट्रोल करना चाहते हैं तो समय-समय पर शुगर टेस्ट जरूर कराएं।

देश में डायबिटीज के मरीजों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। अभी तक 40-45 साल के बाद लोग इस बीमारी की चपेट में आते थे। लेकिन अब उम्र का कोई बंधन नहीं रह गया है। हर उम्र के लोग इस गंभीर बीमारी की चपेट में आ रहे हैँ। बिगड़ती लाइफस्टाइल और खानपान सही नहीं होने के चलते आजक युवाओं के शरीर में डायबिटीज अपना घर बना रहा है। भारत जैसे देश में लोग इस बीमारी के लक्षणों को नहीं पहचान पाते हैं। जब तक पता चलता है तब तक काफी देर हो चुकी होती है।

ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर समय रहते हुए इस बीमारी की कैसे पहचान की जाए। आज हम आपको बता रहे हैं कि अगर आपको डायबिटीज के लक्षण महसूस हों तो कौन से टेस्ट कराएं। ताकि आप फौरन पहचान सकें कि डायबिटीज से पीड़ित हैं या नहीं। बता दें कि डायबिटीज की बीमारी में पैंक्रियाज इंसुलिन का उत्पादन कम होने लगता है तो ब्लड शुगर का स्तर बढ़ने लगता है।

डायबिटीज के लिए कराएं ये टेस्ट

डायबिटीज की पहचान के लिए भारत में कई तरह के टेस्ट किए जाते हैं। इन टेस्ट्स के जरिए ब्लड शुगर लेवल की जांच करके खून में ग्लूकोज की मात्रा का पता चलता है। इन टेस्ट के आधार पर तय होता है कि किसी व्यक्ति को डायबिटीज है या नहीं और अगर है तो वो किस लेवल पर है। डायबिटीज की पहचान के लिए फास्टिंग प्लाज्मा ग्लूकोज टेस्ट (FPG) का नाम सबसे पहले आता है। इसमें व्यक्ति को आठ घंटे के उपवास के बाद खून का सैंपल लिया जाता है। ये टेस्ट आमतौर पर सुबह के समय होता है। जब व्यक्ति रात भर भूखा रहने के बाद खाली पेट इसे करवाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें