Get App

Diabetes Care Tips: रोजाना करें ये काम, ब्लड शुगर का मिट जाएगा नामो निशान

डायबिटीज को कंट्रोल करना आसान नहीं है। लेकिन अपनी लाइफ स्टाइल में बदलाव और सेहत को ध्यान में रखते हुए इसे हमेशा के लिए कंट्रोल कर सकते हैं। इसके लिए आपको दवा भी खाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप घर बैठे टाइप 1 और टाइप-2 डायबिटीज को जड़ से खत्म कर सकते हैं। यहां हम कुछ टिप्स दे रहे हैं। जिनका पालन करना होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 27, 2024 पर 7:20 AM
Diabetes Care Tips: रोजाना करें ये काम, ब्लड शुगर का मिट जाएगा नामो निशान
डायबिटीज का इलाज नहीं है। इसमें बढ़ा हुआ ब्लड शगर शरीर को अंदर से खोखला कर सकता है।

डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है, जिसे जड़ से खत्म नहीं किया जा सकता है। इसे सिर्फ सही खान-पान और नियमित दिनचर्या के जरिए कंट्रोल कर सकते हैं। पहले ये उम्र दराज लोगों को अपना शिकार बनाती थी। लेकिन गलत दिनचर्या और खान पान के कारण ये बीमारी अब युवाओं और बच्चों में भी अपनी चपेट में ले रही है। डायबिटीज में कोशिकाएं शरीर में बनने वाली शुगर को अवशोषित नहीं कर पाती। जिससे शरीर में इंसुलिन की कमी हो जाती है और लोग ब्लड शुगर के शिकार हो जाते हैं। लंबे समय तक शुगर का बढ़ना कई समस्याएं पैदा कर सकता है।

बता दें कि अगर ब्लड शुगर हमेशा हाई बना रहता है तो ज्यादा प्यास लगना, मुंह का सूखना, बार-बार पेशाब आना, थकान, कमजोरी, धुंधला दिखना, त्वचा में सूखापन और खुजली होना जैसे लक्षण महसूस हो सकते हैं। इतना ही नहीं, बढ़ा हुआ ब्लड शुगर किडनी और आंखों को भी नुकसान पहुंचा सकता है। APM आयुर्वेद कॉलेज मुंबई के एसोसिएट प्रोफेसर, MD डॉ. हेमंत पराडकर (Dr Hemant Paradkar) ने कुछ टिप्स दिए हैं। जिससे आप अपने बढ़े हुए ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल कर सकते हैं।

बैलेंस्ड डाइट लें

डायबिटीज के मरीजों को अपने खानपान पर खास तौर से ध्यान देने की जरूरत है। डायबिटीज से पीड़ित लोगों को कम ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाले भोज्य पदार्थ लेना चाहिए। डॉ. हेमंत पराडकर का कहना है कि डाबिटीज के मरीजों को फाइबर युक्त भोजन करना चाहिए। फलों में संतरा, पपीता जैसे फलों का सेवन कर सकते हैं। हालांकि आम, केला का सेवन नहीं करना चाहिए। साबुत अनाज, लीन प्रोटीन, फल, सब्जियां और हेल्दी फैट वाली चीजें शामिल होनी चाहिए। ब्लड शुगर को कंट्रोल रखने के लिए आपको मीठे खाद्य और पेय पदार्थों से बिल्कुल दूर रहना चाहिए। एल्कोहल , तंबाकू से हमेशा दूर रहना चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें