डायबिटीज से जूझ रहे लोगों के लिए सबसे मुश्किल काम होता है मीठे की इच्छा को कंट्रोल करना। पारंपरिक सफेद चीनी जहां ब्लड शुगर को तेजी से बढ़ा देती है, वहीं अब एक नेचुरल और हेल्दी विकल्प के रूप में कोकोनट शुगर तेजी से लोकप्रिय हो रही है। ये नारियल के फूलों से मिलने वाले रस को धीमी आंच पर पकाकर बनाई जाती है, जिससे इसका पोषण बना रहता है और ये किसी भी तरह की प्रोसेसिंग से दूर रहती है। इसमें आयरन, जिंक, पोटैशियम, कैल्शियम और घुलनशील फाइबर मौजूद होते हैं जो न केवल स्वाद में मीठास भरते हैं, बल्कि शरीर के लिए फायदेमंद भी साबित होते हैं।