Onion for Diabetes: डायबिटीज एक ऐसी स्थिति है, जिसमें शरीर पर्याप्त इंसुलिन पैदा नहीं कर पाता या पैदा हुई इंसुलिन को सपोर्ट नहीं कर पाता है। पिछले कुछ सालों में यह पूरी दुनिया में एक कॉमन बीमारी के रूप में उभरकर सामने आई है। डायबिटीज एक मेटाबॉलिक डिसऑर्डर है। जिससे शरीर में ब्लड शुगर लेवल का उतार-चढ़ाव होता है। यह एक साइलेंट किलर बीमारी है। डायबिटीज कई तरह की होती है। टाइप 1, टाइप 2, टाइप 3, गेस्टेशनल और प्री-डायबिटीज। इससे निपटने के लिए आप कच्चे प्याज का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना गया है।