देश में डायबिटीज के मरीज दिनों दिन तेजी से बढ़ रहे हैं। यह एक चिंता का विषय है। डायबिटीज से शरीर की हालत बेहद खस्ता हो जाती है। लाइफस्टाइल में जरूरी बदलाव करके डायबिटीज की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। इसके लिए आपको अपनी डाइट में बदलाव करना होगा। एक्सरसाइज को अपनी दिनचर्या में शामिल करना होगा। डायबिटीज के मरीज गेहूं के आटे में बेसन का आटा मिलाकर रोटियां बनाकर सेवन कर सकते हैं। यह डायबिटीज के मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद माना गया है। बेसन में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं। जिसमें प्रोटीन, फाइबर, कार्ब्स, कैल्शियम और पोटैशियम शामिल हैं।