Get App

Uric Acid: हाई यूरिक एसिड चुपचाप कर रहा है शरीर को नुकसान, इन 5 संकेतों से करें पहचान

यूरिक एसिड का बढ़ना एक सामान्य लेकिन गंभीर समस्या है, जिसे सही डाइट और लाइफस्टाइल से कंट्रोल किया जा सकता है। यदि समय रहते इसके संकेत न पहचाने जाएं, तो यह जोड़ों और किडनी को नुकसान पहुंचा सकता है। आइए जानें ऐसे 5 शुरुआती लक्षण जो अक्सर लोग नजरअंदाज कर देते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड May 09, 2025 पर 9:07 AM
Uric Acid:  हाई यूरिक एसिड चुपचाप कर रहा है शरीर को नुकसान, इन 5 संकेतों से करें पहचान
इसकी मात्रा बढ़ने से गाउट और किडनी की समस्याएं हो सकती हैं

हमारे शरीर में बनने वाला यूरिक एसिड (Uric Acid) दरअसल एक वेस्ट प्रोडक्ट होता है, जो प्यूरीन नामक तत्व के टूटने पर बनता है। आमतौर पर ये किडनी द्वारा छानकर यूरिन के रास्ते बाहर निकाल दिया जाता है। लेकिन जब ये अधिक मात्रा में बनने लगे या किडनी इसे सही ढंग से बाहर न निकाल पाए, तो ये शरीर में जमा होने लगता है। इस स्थिति को मेडिकल भाषा में हाइपरयूरिसीमिया (Hyperuricemia) कहा जाता है। ये समस्या धीरे-धीरे गठिया (Gout), किडनी स्टोन, जोड़ों में सूजन और दर्द जैसी गंभीर बीमारियों का कारण बन सकती है।

सबसे बड़ी परेशानी ये है कि इसके शुरुआती लक्षण इतने आम होते हैं कि लोग इन्हें मामूली समझकर अनदेखा कर देते हैं। ऐसे में जरूरी है कि इसके संकेतों को समय रहते पहचान लिया जाए ताकि सही इलाज और परहेज से बड़ी समस्याओं से बचा जा सके

बार-बार पेशाब आने की समस्या

अगर आपको सामान्य से ज्यादा बार पेशाब आने लगता है, तो ये संकेत हो सकता है कि शरीर में यूरिक एसिड का स्तर बढ़ा हुआ है। किडनी इस एक्स्ट्रा यूरिक एसिड को बाहर निकालने के लिए अधिक मेहनत करती है, जिससे बार-बार पेशाब आने लगता है। हालांकि ये डायबिटीज या यूटीआई (Urinary Tract Infection) का लक्षण भी हो सकता है, इसलिए जांच करवाना जरूरी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें