देश में डायबिटीज के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है और यह चिंता का विषय बन चुका है। डायबिटीज एक ऐसी स्थिति है जिसमें शरीर में ब्लड शुगर का स्तर असंतुलित हो जाता है, जिससे हार्ट, किडनी और आंखों जैसी कई समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है। इस बीमारी का कोई स्थायी इलाज नहीं है, लेकिन इसे कंट्रोल में रखा जा सकता है। डॉक्टरों का मानना है कि हेल्दी डाइट और एक्सरसाइज से ब्लड शुगर को काबू में रखना संभव है। ऐसे में कुछ नेचुरल चीजें भी काफी मददगार साबित हो सकती हैं। उन्हीं में से एक है अलसी के बीज।