Get App

Diabetes: डायबिटीज कंट्रोल करने का देसी नुस्खा है अलसी, जानिए इसके सेवन का सही तरीका

Diabetes: डायबिटीज का इलाज नहीं होता, लेकिन इसे सही खानपान और जीवनशैली से कंट्रोल किया जा सकता है। एक्सपर्ट्स शुगर मरीजों को लो ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाले फूड्स खाने की सलाह देते हैं। असली के बीज ऐसे ही फूड्स में आते हैं, जो ब्लड शुगर को नियंत्रित रखने में मददगार हो सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 01, 2025 पर 7:30 AM
Diabetes: डायबिटीज कंट्रोल करने का देसी नुस्खा है अलसी, जानिए इसके सेवन का सही तरीका
Diabetes: डायबिटीज के रोगियों को रोजाना एक छोटा चम्मच अलसी के बीजों का सेवन करना चाहिए

देश में डायबिटीज के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है और यह चिंता का विषय बन चुका है। डायबिटीज एक ऐसी स्थिति है जिसमें शरीर में ब्लड शुगर का स्तर असंतुलित हो जाता है, जिससे हार्ट, किडनी और आंखों जैसी कई समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है। इस बीमारी का कोई स्थायी इलाज नहीं है, लेकिन इसे कंट्रोल में रखा जा सकता है। डॉक्टरों का मानना है कि हेल्दी डाइट और एक्सरसाइज से ब्लड शुगर को काबू में रखना संभव है। ऐसे में कुछ नेचुरल चीजें भी काफी मददगार साबित हो सकती हैं। उन्हीं में से एक है अलसी के बीज।

रिसर्च के अनुसार अलसी में मौजूद फाइबर, ओमेगा-3 फैटी एसिड और लिगनेन जैसे तत्व ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद करते हैं। अगर डायबिटीज के मरीज इसे सही मात्रा में डाइट में शामिल करें तो यह नेचुरल उपाय की तरह काम कर सकता है।

अलसी के बीज

डायबिटीज के मरीजों के लिए अलसी के बीज बेहद फायदेमंद होते हैं। इनका ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है और इनमें भरपूर मात्रा में फाइबर होता है, जो ब्लड शुगर को नियंत्रित करता है और शरीर की थकान को भी दूर करने में मदद करता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें