Get App

Diabetes: डायबिटीज कंट्रोल का रामबाण इलाज हैं अलसी के बीज, जानें सही तरीका

Flax seed Benefits: अलसी के बीज सेहत के लिए बेहद लाभकारी होते हैं। इनमें ओमेगा-3 फैटी एसिड जैसे जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं। इसके अलावा, अलसी में फैट, सोडियम, पोटैशियम और मैग्नीशियम भी होते हैं, जो शरीर को कई बीमारियों से लड़ने में मदद करते हैं और स्वास्थ्य को बेहतर बनाते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 09, 2025 पर 7:30 AM
Diabetes: डायबिटीज कंट्रोल का रामबाण इलाज हैं अलसी के बीज, जानें सही तरीका
Flax seed Benefits: डायबिटीज मरीज अलसी के बीजों को पीसकर उसका चूर्ण पानी के साथ ले सकते हैं।

डायबिटीज एक गंभीर और दीर्घकालिक बीमारी है, जो एक बार हो जाए तो जीवनभर साथ रहती है। इस रोग में शरीर में ब्लड शुगर का स्तर असामान्य रूप से बढ़ जाता है, क्योंकि अग्नाशय (पैंक्रियाज) इंसुलिन हार्मोन पर्याप्त मात्रा में उत्पादन नहीं कर पाता। इंसुलिन की कमी या उसकी प्रभावशीलता में गिरावट के कारण रक्त में ग्लूकोज नियंत्रित नहीं हो पाता, जिससे शरीर के कई अंगों पर बुरा असर पड़ता है। डायबिटीज के दो मुख्य प्रकार होते हैं — टाइप 1 और टाइप 2। इनमें टाइप 2 डायबिटीज अधिक सामान्य और खतरनाक माना जाता है, क्योंकि इसमें शरीर इंसुलिन का उत्पादन बंद कर देता है या उसका सही उपयोग नहीं कर पाता।

इसलिए डायबिटीज मरीजों के लिए ब्लड शुगर का स्तर नियंत्रण में रखना अनिवार्य है, ताकि गंभीर जटिलताओं से बचा जा सके और बेहतर जीवन जिया जा सके।

अलसी

क्या आप जानते हैं कि अलसी के बीज डायबिटीज कंट्रोल में मददगार हो सकते हैं? अलसी में पाए जाने वाला ओमेगा-3 फैटी एसिड दिल की सेहत के लिए अच्छा है और बढ़े हुए कोलेस्ट्रॉल को कम करता है। इसके अलावा, इसमें मौजूद पोटैशियम हाई ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करता है। सबसे खास बात, अलसी का फाइबर ब्लड शुगर को संतुलित रखने में बेहद कारगर है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें