मखाना यानी फॉक्सनट, भारत के पारंपरिक सुपरफूड्स में से एक है। व्रत में खाया जाने वाला ये कुरकुरा स्नैक अब हेल्थ कॉन्शस लोगों की पहली पसंद बन गया है। चाहे वेट लॉस करना हो या ब्लड शुगर कंट्रोल रखना—मखाना हर जगह फिट बैठता है। इसमें प्रोटीन, कैल्शियम और फाइबर अच्छी मात्रा में होते हैं, साथ ही ये ग्लूटन-फ्री और लो-कैलोरी भी होता है। यही वजह है कि लोग इसे अक्सर ओवरईट करने लगते हैं। लेकिन क्या मखाने को कभी भी, जितना मन करे उतना खा सकते हैं?