पानी पीना सेहत के लिए जरूरी है, लेकिन अगर हर बार पानी पीते ही तुरंत पेशाब जाने की इच्छा होने लगे और ये आदत रोज की जिंदगी को प्रभावित करने लगे, तो इसे सामान्य समझकर नजरअंदाज करना सही नहीं है। अक्सर लोग इसे अच्छे हाइड्रेशन का संकेत मानते हैं, लेकिन कई बार ये शरीर में किसी अंदरूनी समस्या या गंभीर बीमारी का संकेत भी हो सकता है। बार-बार पेशाब जाने की आदत अगर लंबे समय तक बनी रहती है, तो ये ब्लैडर से जुड़ी समस्या, संक्रमण, डायबिटीज या प्रोस्टेट जैसी स्थिति का नतीजा हो सकती है। इसके अलावा ज्यादा कैफीन सेवन और बहुत ज्यादा पानी पीना भी इस समस्या को बढ़ा सकते हैं।