Get App

पेट की सफाई से लेकर मेटाबॉलिज्म तक, आयुर्वेद मानता है इन 6 चीजों को वरदान!

Health tips: सुबह पेट सही न लगे या दिनभर थकान महसूस हो, तो समझ लीजिए गट हेल्थ बिगड़ी हुई है। गट सिर्फ पाचन ही नहीं, मूड, स्किन और इम्यूनिटी तक पर असर डालता है। इसे 'सेकंड ब्रेन' कहा जाता है, क्योंकि असली सेहत की शुरुआत यहीं से होती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 30, 2025 पर 10:52 AM
पेट की सफाई से लेकर मेटाबॉलिज्म तक, आयुर्वेद मानता है इन 6 चीजों को वरदान!
Health tips: फर्मेंटेड फूड्स यानी खमीरयुक्त आहार, प्रोबायोटिक बैक्टीरिया से भरपूर होते हैं।

सुबह उठते ही पेट ठीक न लगे तो पूरा दिन बेकार सा लगता है। गैस, भारीपन या थकावट जैसी छोटी-छोटी दिक्कतें अक्सर हमारे मूड और एनर्जी पर सीधा असर डालती हैं। दरअसल, ये सब कहीं न कहीं हमारे गट यानी पाचन तंत्र से जुड़ी होती हैं। गट हेल्थ सिर्फ पेट से जुड़ा मामला नहीं है, बल्कि इसका रिश्ता हमारी स्किन, इम्यूनिटी, मानसिक स्वास्थ्य और यहां तक कि नींद से भी होता है। यही वजह है कि आजकल गट को ‘सेकंड ब्रेन’ कहा जाने लगा है। अगर गट ठीक है, तो आप अंदर से भी फिट महसूस करेंगे और बाहर से भी।

ऐसे समय में जब फास्ट फूड और स्ट्रेस ने हमारी लाइफस्टाइल को बिगाड़ दिया है, एक हेल्दी गट ही है जो हमें अंदर से संतुलित बनाए रख सकता है। इसलिए अब समय है गट को सीरियसली लेने का क्योंकि असली हेल्थ वहीं से शुरू होती है।

गट हेल्थ के लिए वरदान

फर्मेंटेड फूड्स यानी खमीरयुक्त आहार, प्रोबायोटिक बैक्टीरिया से भरपूर होते हैं। ये अच्छे बैक्टीरिया पेट में मौजूद माइक्रोबायोम को मजबूत करते हैं, जिससे पाचन सुधरता है, सूजन कम होती है और पोषक तत्वों का अवशोषण बेहतर होता है। रिसर्च में पाया गया है कि ये फूड्स विटामिन, एंटीऑक्सिडेंट और फाइबर से भरपूर होते हैं और कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करने में भी मददगार हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें