सुबह उठते ही पेट ठीक न लगे तो पूरा दिन बेकार सा लगता है। गैस, भारीपन या थकावट जैसी छोटी-छोटी दिक्कतें अक्सर हमारे मूड और एनर्जी पर सीधा असर डालती हैं। दरअसल, ये सब कहीं न कहीं हमारे गट यानी पाचन तंत्र से जुड़ी होती हैं। गट हेल्थ सिर्फ पेट से जुड़ा मामला नहीं है, बल्कि इसका रिश्ता हमारी स्किन, इम्यूनिटी, मानसिक स्वास्थ्य और यहां तक कि नींद से भी होता है। यही वजह है कि आजकल गट को ‘सेकंड ब्रेन’ कहा जाने लगा है। अगर गट ठीक है, तो आप अंदर से भी फिट महसूस करेंगे और बाहर से भी।