अगर आपके बाल झड़ रहे हैं, सफेद हो रहे हैं या डैंड्रफ की वजह से परेशान हैं, तो अब महंगे शैंपू और ट्रीटमेंट पर खर्च करने की जरूरत नहीं है। बालों को स्वस्थ और घना बनाने का एक आसान और प्राकृतिक तरीका आपके आसपास ही मौजूद है—अमरूद के पत्ते। ये साधारण से दिखने वाले पत्ते बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं। आयुर्वेद में अमरूद के पत्तों का विशेष महत्व बताया गया है। इनमें मौजूद विटामिन B, C और एंटीऑक्सीडेंट बालों की जड़ों को मजबूत बनाते हैं, जिससे हेयर फॉल कम होता है और सफेद बालों की समस्या दूर होती है।