दांत में अचानक उठने वाला तेज और असहनीय दर्द अक्सर लोगों को बेचैन कर देता है। आमतौर पर इसे लोग दांत की सफाई, सड़न या मसूड़े की समस्या मानकर टाल देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये दर्द सिर्फ डेंटल प्रॉब्लम नहीं, बल्कि किसी बड़ी बीमारी का संकेत भी हो सकता है? हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि कई बार दांतों या जबड़े में होने वाला दर्द हार्ट अटैक जैसे गंभीर खतरे की ओर इशारा करता है। खासकर जब ये दर्द बाएं जबड़े में हो और इसके साथ सांस लेने में दिक्कत हो।