आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों की लाइफस्टाइल तेजी से बदल रही है। देर तक काम करना, जंक फूड खाना, पर्याप्त नींद न लेना और मानसिक तनाव जैसी आदतें दिल की सेहत पर बुरा असर डालती हैं। इसी वजह से हार्ट अटैक, हाई ब्लड प्रेशर और स्ट्रोक जैसी बीमारियों के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, यहां तक कि युवाओं में भी। हेल्दी दिल के लिए सिर्फ दवाइयों पर निर्भर रहना काफी नहीं है, बल्कि आपको अपनी दिनचर्या में कुछ जरूरी बदलाव लाने होंगे। संतुलित आहार लेना, रोजाना व्यायाम करना, तनाव को कंट्रोल करना, धूम्रपान और शराब से दूर रहना और समय-समय पर स्वास्थ्य जांच कराना आपकी हार्ट हेल्थ को बेहतर बना सकता है।