Get App

HMPV virus in India: कितना जानलेवा है एचएमपीवी वायरस? चीन के बाद अब भारत में 2 केस मिलने से हड़कंप, जानें लक्षण और बचाव समेत सबकुछ

HMPV virus in India: कोरोना महामारी के बाद एक बार फिर एक नए खतरनाक वायरस दुनिया में दहशत पैदा कर रहा है। इस वायरस का कनेक्शन भी चीन से ही है। सांसों पर आफत का सबब बनने वाले इस वायरल का नाम HMPV (ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस) है। भारत में भी दो केस मिलने के बाद लोग डरे हुए हैं

Akhileshअपडेटेड Jan 06, 2025 पर 1:02 PM
HMPV virus in India: कितना जानलेवा है एचएमपीवी वायरस? चीन के बाद अब भारत में 2 केस मिलने से हड़कंप, जानें लक्षण और बचाव समेत सबकुछ
HMPV virus in India: बेंगलुरु में 8 महीने के एक बच्चे और 3 महीने की एक बच्ची में एचएमपीवी का पता चला है

HMPV virus in India: कोरोना वायरस (Covid-19) महामारी के पांच साल बाद अब चीन मौजूदा समय मेंएक  नए वायरस ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) से जूझ रहा है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि चीन में HMPV वायरस तेजी से फैल रहा है। कुछ ने दावा किया कि अस्पताल और श्मशान घाटों पर भीड़ बढ़ रही है। इस बीच, चीन में फैले कोरोना जैसे खतरनाक वायरस का भारत में भी दो केस मिला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेंगलुरु के बैपटिस्ट अस्पताल में आठ महीने के एक लड़के और तीन महीने की एक लड़की में एचएमपीवी का पता चला है। इन मरीजों का कोई इंटरनेशनल ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है।

पीटीआई के मुताबिक, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने सोमवार (6 जनवरी) को बताया कि कर्नाटक में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के दो मामले सामने आए हैं। सूत्रों ने बताया कि सैंपल का अब तक सरकारी लैब में टेस्ट नहीं हुआ है। इससे पहले कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग ने चार जनवरी को कहा था कि कर्नाटक में एचएमपीवी से संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है। एचएमपीवी के मामले चीन में सामने आए हैं।

क्या है एचएमपीवी वायरस?

एचएमपीवी से संक्रमित मरीजों के संपर्क में रहने वाले व्यक्तियों को वायरस के संक्रमण का खतरा है। यह बीमारी संक्रमित व्यक्तियों के खांसने, छींकने, छूने और हाथ मिलाने से भी फैल सकती है। आंध्र प्रदेश की लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण निदेशक के. पद्मावती ने कहा कि यह वायरस कोविड-19 की तरह ही एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। यह मुख्य रूप से बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले व्यक्तियों को प्रभावित करता है। चीन में HMPV के बढ़ते मामलों के बीच भारत सरकार ने 4 जनवरी को एक अहम बैठक की थी। बैठक के बाद सरकार ने कहा था कि फ्लू के मौसम को देखते हुए चीन की स्थिति असामान्य नहीं है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें