HMPV virus in India: कोरोना वायरस (Covid-19) महामारी के पांच साल बाद अब चीन मौजूदा समय मेंएक नए वायरस ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) से जूझ रहा है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि चीन में HMPV वायरस तेजी से फैल रहा है। कुछ ने दावा किया कि अस्पताल और श्मशान घाटों पर भीड़ बढ़ रही है। इस बीच, चीन में फैले कोरोना जैसे खतरनाक वायरस का भारत में भी दो केस मिला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेंगलुरु के बैपटिस्ट अस्पताल में आठ महीने के एक लड़के और तीन महीने की एक लड़की में एचएमपीवी का पता चला है। इन मरीजों का कोई इंटरनेशनल ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है।