आंखें इंसान को मिला प्रकृति का सबसे अनमोल उपहार हैं, जिनसे वो इस रंग-बिरंगी दुनिया को देख पाता है। लेकिन जब किसी व्यक्ति की आंखों की रोशनी चली जाती है, तो उसका जीवन अंधेरे में डूब जाता है। ऐसे में नेत्रदान किसी के लिए फिर से रोशनी की किरण बन सकता है। आज चिकित्सा विज्ञान की तरक्की से नेत्रदान के माध्यम से हजारों लोगों को फिर से देखने की शक्ति मिल रही है। खासतौर पर मृत्यु के बाद केवल कुछ मिनटों की प्रक्रिया से किसी की जिंदगी में उजाला भरा जा सकता है। इसके बावजूद बहुत से लोग नेत्रदान को लेकर झिझकते हैं, क्योंकि उन्हें इसकी सही जानकारी नहीं होती।