आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी, तनाव और बिगड़ी हुई लाइफस्टाइल ने डायबिटीज को एक आम बीमारी बना दिया है, जो चुपचाप शरीर को अंदर से खोखला कर देती है। इसे अक्सर "शुगर" की बीमारी कहा जाता है, लेकिन असल में ये सिर्फ मीठे खाने की वजह से नहीं होती। ये उस वक्त जन्म लेती है जब शरीर इंसुलिन नामक हार्मोन का सही तरीके से उत्पादन नहीं कर पाता या शरीर उसकी क्रिया को अनदेखा कर देता है। खून में ग्लूकोज की मात्रा लगातार बढ़ती जाती है, जिससे हृदय, आंखें, किडनी और नसों जैसे जरूरी अंगों पर बुरा असर पड़ता है।