गर्मियों में बाजार में जामुन की बहार देखने को मिलती है। नीला-काला दिखने वाला ये फल सिर्फ स्वाद में ही नहीं, सेहत के लिहाज से भी किसी खजाने से कम नहीं है। खासकर बारिश के मौसम में जब पेट की गड़बड़ियां बढ़ जाती हैं, तब जामुन का सेवन पेट को दुरुस्त रखने से लेकर इम्यूनिटी बढ़ाने तक में फायदेमंद होता है। डायबिटीज के मरीजों के लिए तो ये फल किसी वरदान से कम नहीं माना जाता। लेकिन जामुन को खाने के अपने कुछ नियम होते हैं, जिनका ध्यान न रखने पर ये लाभ के बजाय नुकसान भी पहुंचा सकता है।