आज की भागदौड़ और खराब लाइफस्टाइल ने हमारी सेहत पर कई तरह के खतरे मंडरा दिए हैं। देर तक बैठकर काम करना, एक्सरसाइज न करना, जंक फूड खाना और धूम्रपान जैसी आदतें धीरे-धीरे शरीर के अंदर गंभीर बीमारियों को जन्म देती हैं। किडनी इन्हीं में से एक अहम अंग है, जो सबसे ज्यादा असर झेलती है। अगर आपके पेशाब में खून आने लगे या बिना किसी कारण के आपका वजन कम होने लगे तो ये सिर्फ थकावट या सामान्य कमजोरी नहीं, बल्कि किडनी में कैंसर जैसे खतरनाक रोग का संकेत हो सकता है।