Get App

Kidney cancer: सिर्फ थकावट समझकर ना टालें ये लक्षण हो सकते हैं किडनी कैंसर का इशारा

Kidney cancer: आजकल की बिगड़ती जीवनशैली, प्रदूषण और गलत खानपान किडनी को तेजी से कमजोर कर रहे हैं। पेशाब में खून आना या बिना कोशिश वजन कम होना आम बात नहीं है, बल्कि किडनी कैंसर का संकेत हो सकता है। समय रहते जांच और हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाकर आप इस गंभीर बीमारी से खुद को बचा सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 22, 2025 पर 8:54 AM
Kidney cancer: सिर्फ थकावट समझकर ना टालें  ये लक्षण हो सकते हैं किडनी कैंसर का इशारा
kidney cancer: बच्चों में विल्म्स ट्यूमर नामक किडनी कैंसर पाया जाता है।

आज की भागदौड़ और खराब लाइफस्टाइल ने हमारी सेहत पर कई तरह के खतरे मंडरा दिए हैं। देर तक बैठकर काम करना, एक्सरसाइज न करना, जंक फूड खाना और धूम्रपान जैसी आदतें धीरे-धीरे शरीर के अंदर गंभीर बीमारियों को जन्म देती हैं। किडनी इन्हीं में से एक अहम अंग है, जो सबसे ज्यादा असर झेलती है। अगर आपके पेशाब में खून आने लगे या बिना किसी कारण के आपका वजन कम होने लगे तो ये सिर्फ थकावट या सामान्य कमजोरी नहीं, बल्कि किडनी में कैंसर जैसे खतरनाक रोग का संकेत हो सकता है।

विशेषज्ञों का कहना है कि आजकल गलत दिनचर्या और बढ़ते प्रदूषण के चलते किडनी से जुड़ी बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं और पहले जहां ये समस्या सिर्फ बुजुर्गों में दिखती थी, अब युवा भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। ऐसे में जरूरी है कि लाइफस्टाइल में सुधार और समय पर जांच से इस बीमारी से बचा जाए।

कब बढ़ता है खतरा?

किडनी शरीर को स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। ये खून को साफ रखने, शरीर से विषाक्त पदार्थ बाहर निकालने और ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने का काम करती है। जब किडनी की कोशिकाएं बिना कंट्रोल के बढ़ने लगती हैं तो ये कैंसर का रूप ले सकती हैं। पेशाब में खून आना, कमर में दर्द या भारीपन महसूस होना, जल्दी थकान होना और बिना कारण वजन घटना इसके शुरुआती लक्षण हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें