किडनी स्टोन की समस्या आम होती जा रही है और इसके साथ ही बढ़ रहे हैं तरह-तरह के घरेलू नुस्खे। इन्हीं में से एक सबसे मशहूर नुस्खा है—पथरी में बीयर पीना। जैसे ही किसी को पथरी की शिकायत होती है, लोग बिना सोचे-समझे बीयर पीने की सलाह देने लगते हैं। गांवों में बुजुर्ग हों या शहरों में युवा, यह बात हर जगह फैली हुई है कि बीयर पथरी को यूरिन के जरिए बाहर निकाल देती है। इस पर लोगों का इतना भरोसा है कि वे मेडिकल सलाह से पहले बीयर आजमाने को तैयार हो जाते हैं।